कुडनकुलम संयंत्र पर आपत्ति नहीं :श्रीलंका - Zee News हिंदी

कुडनकुलम संयंत्र पर आपत्ति नहीं :श्रीलंका



कोलंबो : श्रीलंका ने सोमवार को कहा कि उसे तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना को लेकर कोई आपत्ति नहीं है और भारत को बिजली पैदा करने के लिये परमाणु प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल का पूरा अधिकार है।
श्रीलंका के परमाणु ऊर्जा प्राधिकार ने मीडिया में आयी इन खबरों का खंडन किया कि कोलंबो परियोजना के खिलाफ है।

 

उसने कहा कि श्रीलंका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 19वें सत्र में भारत के उसके खिलाफ मतदान करने के कारण कुडनकुलम परमाणु बिजली संयत्र की सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाया है। खबरों में श्रीलंका के उर्जा मंत्री चाम्पिका रानावाका के हवाले से कहा गया था कि उनका देश मामले को अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) के पास भेज सकता है क्योंक उसे आशंका है कि संयत्र के विकिरण से वह प्रभावित होगा।

 

परमाणु उर्जा प्राधिकार के अध्यक्ष आर एल विजयवर्धन ने लेकिन ऐसे किसी कदम कदम का खंडन किया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 11:37

comments powered by Disqus