Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 10:10
ज़ी मीडिया ब्यूरोइस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आए जबरदस्त भूकंप के बाद अरब सागर में एक नए टापू ने जन्म लिया है। भूकंप से अरब सागर में हलचल शुरू हुई और कुछ ही सेकेंड के बाद वहां एक टापू दिखने लगा।
जबर्दस्त भूकंप से भारी तबाही के बीच पाकिस्तान के ग्वादर तट पर एक दिलचस्प घटना देने को मिली । भूकंप के कुछ ही सेकेंड बाद ग्वादर तट से 350 फीट दूर बीच समुद्र में एक टापू उभर आया। टापू का क्षेत्रफल करीब 40 स्क्वेयर फीट बताया जा रहा है। पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर समुद्र के बीच में उभरे इस टापू की तस्वीरें दिखाई गई हैं।
यह टापू दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पाकिस्तान के सबसे चर्चित बंदरगाह ग्वादर से महज 350 फीट दूर है। लहरों की उथल-पुथल और कुदरत के अनोखे बदलाव की वजह से यह सिर्फ कुछ सेकेंड में समंदर के ऊपर ऊभर आया।
बलूचिस्तान में आया भूकंप भूगर्भशास्त्रियों के लिए ये किसी बड़े बदलाव की आहट हो सकती है। जमीन के ऊपर उठने का मतलब है, पानी का जलस्तर बढ़ना और यह तटीय शहरों के लिए खतरे की घंटी भी हो सकता है।
गौर हो कि मंगलवार शाम 5 बजे पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया, जिससे हजारों किलोमीटर दूर भारत के कई शहर भी कांप उठे। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से करीब 15 किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप में 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
(तस्वीर के लिए साभार: जियो टीवी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 09:55