कुरान के अपमान में आरोपी को जिंदा जलाया

कुरान के अपमान में आरोपी को जिंदा जलाया

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हजारों लोगों की भीड़ ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति पर कुरान को अपवित्र करने का आरोप लगाने के बाद उसे जिंदा जला दिया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।

लाहौर से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बहावलपुर जिले में लगभग 2000 लोगों की भीड़ ने कल इस व्यक्ति पर हमला कर दिया। भीड़ ने दो पुलिस वाहनों को भी फूंक दिया और एक पुलिस थाने में आग लगाने की कोशिश की। यह व्यक्ति एक मलंग या वैरागी था।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस व्यक्ति ने कथित तौर पर कुरान के कुछ पन्ने जला दिए। इस खबर के फैलने के बाद गुस्साए लोगों के दबाव में पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। लेकिन भीड़ इससे शांत नहीं हुई। लोगों ने बलपूर्वक मलंग को थाने से बाहर निकाल लिया और पीटा। इसके बाद गुस्सायी भीड़ ने उसे आग के हवाले कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 00:27

comments powered by Disqus