कुर्द विद्रोहियों ने किया विद्रोह का आह्वान - Zee News हिंदी

कुर्द विद्रोहियों ने किया विद्रोह का आह्वान

इस्तांबुल : तुर्की में कुर्द अलगाववादियों ने इराकी सीमा के निकट हवाई हमले में 35 ग्रामीणों के मारे जाने के बाद ‘विद्रोह’ का आह्वान किया है। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस घटना को एक भूल बताया है।

 

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की सशस्त्र शाखा के बहोज एर्डल ने एक वक्तव्य में कहा कि हम कुर्दिस्तान के लोगों से अपील करते हैं कि इस नरसंहार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करें और विद्रोह के जरिए हिसाब बराबर करें। अंकारा कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी को आतंकी संगठन बताता है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 20:32

comments powered by Disqus