Last Updated: Monday, June 17, 2013, 14:03
दुबई : कुवैत में भारत के राजदूत ने भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है कि इस खाड़ी देश में चल रही कार्रवाई में अवैध प्रवासियों और कानून तोड़ने वालों को निशाना बनाया जाएगा।
भारतीय राजदूत सतीश सी मेहता ने भारतीय समुदाय के 35 प्रमुख लोगों से हाल ही में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने इन लोगों को सूचित किया कि कुवैती प्रशासन ने भरोसा ने दिलाया है कि अवैध प्रवासियों एवं कानून तोड़ने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में भारतीय समुदाय को निशाना नहीं बनाया जा रहा है।
मेहता ने यह भी बताया कि कुवैती सरकार ने इसको लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं कि लोगों के खिलाफ अनुचित व्यवहार नहीं हो। भारतीय दूतावास ने भारत के लोगों के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है जिसके जरिए लोग अपने साथ होने वाले अनुचित व्यवहार के बारे में दूतावास को सूचित कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 14:03