‘कूटनीतिक बैग’ के जरिए इक्वाडोर फरार होंगे असांजे ?

‘कूटनीतिक बैग’ के जरिए इक्वाडोर फरार होंगे असांजे ?

‘कूटनीतिक बैग’ के जरिए इक्वाडोर फरार होंगे असांजे ?सिडनी : सनसनीखेज खुलासे करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ‘कूटनीतिक बैग’ के जरिए लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास से फरार हो सकते हैं। यह ‘कूटनीतिक बैग’ एक सूटकेस अथवा लकड़ी का एक बॉक्स हो सकता है।

वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक कूटनीति के विशेषज्ञ माइकल मैकेन्ले ने कहा कि असांजे एक ‘कूटनीतिक बैग’ के जरिए दक्षिण अमेरिकी देश फरार हो सकते हैं और इस पहलू से इंकार नहीं किया जा सकता।

वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा, लंदन स्थित दूतावास पर यदि आप नजर दौड़ाएं तो वहां एक बड़े वाहन की कल्पना करने में आपको थोड़ी परेशानी होगी।

माइकल ने कहा, दूतावास के समीप वाहन की कल्पना करने में थोड़ी मुश्किल आएगी लेकिन यह असंभव नहीं है। दूतावास से बड़े आकार वाली वस्तुओं को भेजा जाता है।

रपटों के मुताबिक ‘कूटनीतिक बैग’ का पारम्परिक इस्तेमाल गोपनीय बातचीत और पत्राचार के लिए बिना किसी हस्तक्षेप के किया जाता है।

मैकेन्ली ने जोर देकर कहा कि ब्रिटेन राजनयिकों को प्राप्त छूट का सम्मान करता है लेकिन इस मामले में वह हस्तक्षेप कर सकता है। (एजेंसी)


First Published: Friday, August 17, 2012, 18:24

comments powered by Disqus