Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 18:00

पर्थ : भारत के खिलाफ यात्रा परामर्श जारी करने के मुद्दे पर नई दिल्ली द्वारा आपत्ति जताने, इनकी भाषा को असंगत करार देने के बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा इस पर गौर करेंगे।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने चोगम समूह की बैठक के अलावा तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत में इस मुद्दे को विस्तार से उठाया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, तीनों विदेश मंत्रियों ने कहा कि वे इस मुद्दे पर गौर करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने कहा कि छुट्टी और त्यौहार के मौसम में सभी देशों के लिए जारी किए जाने वाला यह नियमित परामर्श है, बाली पर उनका अभी भी यात्रा परामर्श जारी है जबकि वहां बम धमाके में 100 ऑस्ट्रेलियाई लोगों के मारे जाने की घटना के 10 साल बीत चुके हैं।
सूत्रों ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री केविन रड ने कृष्णा को बताया कि वे सूचना देने के लिए कानूनी तौर पर बंधे हुए हैं और ऐसा बीमा कंपनियों की नीतियों के कारण भी है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 28, 2011, 08:27