Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 14:30

इस्लामाबाद : विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने अपनी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ आज महत्वपूर्ण वार्ता शुरू की जिसमें बहाल हुई वार्ता के दूसरे दौर की समीक्षा की जाएगी। बातचीत के एजेंडे में आतंकवाद जैसे मुद्दे शीर्ष पर रहेंगे। कृष्णा और खार के बीच आमने सामने वार्ता से पहले दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता हुई।
भारतीय अधिकारियों ने इससे पहले कहा कि नयी दिल्ली की तरफ से चर्चा में आतंकवाद मुख्य मुद्दा रहेगा। इसमें खासतौर पर मुंबई हमले में मुकदमे की धीमी गति का मुद्दा शामिल है। अन्य मुद्दों में कैदियों से जुड़े विषयों के साथ-साथ व्यापार और सीमा से जुड़े मसले शामिल हैं। बातचीत का समापन उदारीकृत वीजा समझौते पर बहुप्रतीक्षित हस्ताक्षर से होगा। इससे जनता के स्तर पर संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।
पहली बार समूह पर्यटन नए समझौते का हिस्सा होगा जिसमें अन्य नयी श्रेणियां भी होंगी। इसमें व्यापारियों के लिए एक साल का अनेक शहरों के लिए वीजा और 65 साल की उम्र और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए आगमन पर वीजा का मामला शामिल है। प्रतिनिधि स्तर की वार्ता में विदेश सचिव रंजन मथाई और उनके पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी भी मौजूद थे।
दोनों मंत्री आज शाम संयुक्त आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। इसे 16 वर्ष के अंतराल के बाद 2005 में पुनर्जीवित किया गया था। यह विगत दो वर्षों में कृष्णा की दूसरी पाकिस्तान यात्रा है। खार के साथ आज की बैठक से पहले कृष्णा ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से कल मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने एमक्यूएम, एएनपी और पीएमएल-क्यू पार्टियों के नेताओं से भी मुलाकात की थी।
विदेश सचिव स्तर की वार्ता भी कल हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने बहाल हुई वार्ता के सभी पक्षों पर चर्चा की। इसके अलावा अब तक हुई पूरी वार्ता की समीक्षा की गई। दोनों पक्षों ने अपनी चर्चा को सकारात्मक और स्पष्ट बताया। उन्होंने बताया कि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति हुई लेकिन इस बात पर सहमति जताई कि काफी कुछ किए जाने की आवश्यकता है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और उसके पाकिस्तानी समकक्ष पीएनसीएस के बीच दोनों पक्ष आज संस्कृति संबंधी समझौते पर भी हस्ताक्षर करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 14:30