Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 20:49

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडलटन की निर्वस्त्र तस्वीरें छापने के कारण शुरू हुए विवाद के चलते एक आयरिश दैनिक के संपादक ने इस्तीफा दे दिया है।
आयरिश डेली स्टार के संपादक माइकल ओ केन को सितंबर में उनके पद से निलंबित कर दिया गया था। ब्रिटिश के शाही परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली इन तस्वीरों को छापने के निर्णय की जांच के लिए टेबलायट ने आंतरिक जांच भी करवाई थी।
फ्रांस में निजी यात्रा के दौरान केट एवं प्रिंस विलियम की तस्वीर सबसे पहले एक फ्रांसीसी पत्रिका क्लोजर ने छापी थी। इन्हें बाद में कई यूरोपीय प्रकाशनों और आयरिश डेली स्टार ने छापा था।
ब्रिटेन के शाही परिवार ने फ्रांसीसी पत्रिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
आयरिश डेली स्टार ने एक बयान में जानकारी दी कि संपादक ओकेन ने इस्तीफे का निर्णय किया जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।
अखबार ने इन तस्वीरों को अपने 15 सितंबर 2012 के अंक में छापा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 20:49