Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 23:53

लंदन : ब्रिटेन के शहजादा विलियम ने अपनी गर्भवती पत्नी केट मिडलटन से अस्पताल में मुलाकात की जबकि विश्व नेताओं ने शाही जोड़े को मुबारकबाद दी है।
ड्यूक ऑफ कैंब्रिज ने केट के साथ वक्त बिताया। महीनों की अटकलों के बाद राजमहल की ओर से कल एलान किया गया कि विलियम और केट को संतान सुख मिलने वाला है।
महल के एक प्रवक्ता ने कहा कि केट को किंग एडवर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि उन्हें तकरीबन 12 हफ्ते का गर्भ है। उनके कई दिनों तक अस्पताल में रहने की उम्मीद है। नई संतान महारानी के बाद की तीसरी पीढ़ी होगी। विलियम और केट की अप्रैल, 2011 में शादी हुई थी।
दंपति की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज इसका एलान करके बहुत खुश हैं कि डचेज ऑफ कैंब्रिज मां बनने वाली हैं।इसमें आगे कहा गया है कि महारानी, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, प्रिसं ऑफ वेल्स, डचेज ऑफ कार्नवाल और राकुमार हैरी तथा दोनों परिवारों के सदस्य इस खबर से बहुत खुश हैं। बयान के अनुसार गर्भ का अभी शुरुआती दौर है और केट के कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने की उम्मीद है।
शाही दंपति के बारे में यह एलान होने पर भारतीय मूल के सांसद कीथ वैज ने कहा कि मैं इस एलान से बहुत खुश हूं कि डचेज ऑफ कैंब्रिज मां बनने वाली हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 23:53