Last Updated: Friday, February 1, 2013, 19:50
लंदन : ब्रिटेन की शाही अभियोजन सेवा का कहना है कि ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज करा रही प्रिंस विलियम की पत्नी केट के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए फर्जी फोन करने वाले दोनों ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चलेगा। इस फर्जी फोन पर प्रस्तोताओं से बात करने वाली भारतीय मूल की नर्स ने आत्महत्या कर ली थी।
प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने ब्रिटेन के शाही परिवार का सदस्य होने का ढोंग रच कर किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में फोन कर केट के बारे में जानकारी ली थी। फोन पर प्रस्तोताओं से बात करने के तीन दिन बाद भारतीय मूल की नर्स 46 वर्षीय जसिन्टा सलदाना का शव मिला था।
बीबीसी की खबर के अनुसार, ब्रिटेन की शाही अभियोजन सेवा (क्राउन प्रॉसेक्यूशन सर्विस) का कहना है कि हत्या के आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं। ब्रिटेन के इस सेवा के उपप्रमुख मैलकॉम मैकहाफी का कहना है कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले विभिन्न पहलुओं की बाररीकी से जांच की गई है। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि उस फोन का लक्ष्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। जो भी घटनाएं हुई वे बहुत दुखदायी हैं। हमने जसिन्टा के परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 19:39