Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 09:33

लंदन : गर्भवती केट मिडलटन के बारे में जानकारी वाली फर्जी फोन कॉल को ऑस्ट्रेलिया के रेडियो कार्यक्रम प्रस्तोताओं को स्थानांतरित करने के मामले में धोखा खाने वाली भारतीय मूल की नर्स मृत मिली और शक है कि उसने खुदकुशी की है।
जसिंता सलदान्हा (46) का शव किंग एडवर्ड अस्पताल से कुछ दूरी पर शुक्रवार सुबह मिला। अस्पताल ने एक बयान में हाल ही में जसिंता के फर्जी फोन कॉल का शिकार होने की पुष्टि की थी। उसकी मौत की वास्तविक वजह का पता नहीं चला है। हालांकि यहां मीडिया ने संकेत दिया कि उसने खुदकुशी की होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 09:33