Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 23:23

कोगेलो (केन्या) : बराक ओबामा के पैतृक गांव में लोगों ने गाते और नाचते हुए अपनी माटी के सपूत की जीत का जश्न मनाया। उनकी दादी ने कहा कि वह इसलिए जीते कि वह ‘‘सभी लोगों को प्यार’’ करना जानते हैं। पश्चिमी केन्या के एक छोटे गांव कोगेलो में भीड़ पूरी रात खड़ी रही जो विक्टोरिया झील से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है।
राष्ट्रपति के दादा की तीसरी पत्नी 90 वर्षीय सारा ओबामा ने कहा, वह इसलिए जीते कि भगवान ने उन्हें यह दिया है। ओबामा ने कहा कि वह उन्हें दादी मानते हैं। उन्होंने कहा, दूसरी बात कि वह सभी लोगों को प्यार करना जानते हैं, वह बांटना नहीं जानते और इसलिए वह जीते हैं। उनकी जीत से खुश लोगों ने ‘‘मामा सारा’’ के नाम से विख्यात सारा के साथ खुशियां मनाईं ।
पैतीस वर्षीय केमिस्ट केल्विन ओडिंगा ने कहा, इस बार यह कठिन था, पिछली बार की तरह नहीं था। लेकिन हम ओबामा की जीत से काफी खुश हैं। नैरोबी में प्रधानमंत्री रैलदा ओडिंगा ने जीत की प्रशंसा की और कहा, इससे पूरी दुनिया खासकर अफ्रीका का विश्वास बढ़ेगा। राष्ट्रपति म्वाई किबाकी ने बयान जारी कर ओबामा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, केन्या हमेशा की तरह आपसे जुड़ा होने के कारण गर्व महसूस करता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:23