केन्या मॉल के हमलावरों में अमेरिकी, ब्रिटिश शामिल

केन्या मॉल के हमलावरों में अमेरिकी, ब्रिटिश शामिल

केन्या मॉल के हमलावरों में अमेरिकी, ब्रिटिश शामिल न्यूयार्क : केन्या के नैरोबी स्थित मॉल पर हमला करके 60 लोगों की हत्या करने वाले हमलावरों के समूह में दो या तीन युवा अमेरिकी पुरूष और एक ब्रिटिश महिला शामिल थी।

केन्या की विदेश मंत्री अमीना मोहम्मद ने अमेरिकी चैनल पीबीएस से यह बात उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कही कि जिसमें कहा गया था कि हमले के लिए अमेरिकी और ब्रिटिश हमलावरों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

अमीना ने कहा कि हां, हमारे पास जो सूचना है उसके अनुसार दो या तीन अमेरिकी और मेरा मानना है कि अभी तक मैंने जो सुना है उसके एक ब्रिटिश शामिल है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश हमलावर एक महिला थी। विदेश मंत्री ने कहा कि महिला। महिला। और मेरा मानना है कि उसने यह पहले ही कई बार किया है।

अमीना ने कहा कि हमारे पास जो सूचना है उसके अनुसार अमेरिकी युवा हैं जिनकी आयु 18 और 19 हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये हमलावर सोमाली या अरब मूल के थे लेकिन अमेरिका के मिनेसोटा और एक अन्य स्थान पर रहते थे। अमीना ने कहा कि इसलिए हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसकी प्रकृति वैश्विक है। उन्होंने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम के इतर कहा कि मेरा मानना है कि हम सभी हैरान हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 13:53

comments powered by Disqus