Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 10:56

नैरोबी : केन्या के राष्ट्रपति ने कहा है कि नैरोबी में एक मॉल में आतंकवादियों के हमले में 39 लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने कहा कि इस कायराना हमले में उन्होंने परिवार के करीबी सदस्यों को खो दिया है।
केन्याता ने कहा कि सैकड़ों लोगों को मॉल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल हमले का जवाब दे रहे हैं। राष्ट्रपति ने इसे चुनौतीपूर्ण अभियान बताया और कहा कि पहली प्राथमिकता उन लोगों को सुरक्षित बचाने की है जिन्हें हमलावरों ने अब भी बंधक बना रखा है। अलकायदा से जुड़े सोमालियाई आतंकी समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
बहुत से प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादियों ने लोगों से पूछा कि उनमें से कौन मुस्लिम हैं और कौन नहीं। जिन लोगों ने खुद को मुसलमान बताया, उन्हें मुक्त कर दिया गया और गैर मुसलमानों को बंधक बनाकर रखा गया।
आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह 2011 में केन्याई बलों द्वारा सोमालिया में घुसकर चलाए गए अभियान का जवाब है। समूह ने ऐसे और हमले करने की धमकी भी दी। मारे गए लोगों में विदेशी नागरिक हो सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि हमले में अमेरिकी नागरिक घायल हुए हैं, लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसके पास कोई ब्यौरा नहीं है।
आतंकियों ने नैरोबी के प्रमुख मॉल पर कल हमला किया था। उन्होंने ग्रेनेड फेंके और राइफलों से गोलीबारी की। मॉल में हर ओर खून बिखरा था तथा महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लिए चीखती चिल्लाती नजर आईं। विशेष बलों की दो टुकड़ियां आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए भेजी गईं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 08:46