Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 22:14
ज़ी मीडिया ब्यूरोनैरोबी : आतंकी हमले के शिकार केन्या के नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल को सुरक्षा बलों ने अपने नियंत्रण में कर लिया है। नैरोबी स्थित मॉल में बंधकों को अलकायदा से जुड़े अल शबाब के आतंकवादियों से छुड़ाने के लिए सुरक्षाकर्मी सोमवार रात से अपनी अंतिम कोशिश कर रहे हैं। खबर है कि सुरक्षा बलों ने मॉल में मौजूद शेष हमलावरों में से छह को सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई में मार गिराया है। हमलावर शनिवार से ही मॉल को अपने कब्जे में कर रखे हैं। अभी मॉल में कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। आतंकी हमले में मारे गए एक और भारतीय का शव मिलने के बाद मृतक भारतीयों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस हमले में मारे गए लोगों की कुल संख्या 62 पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केन्या के सिटिजन टीवी के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि यहां मंगलवार को फिर से गोलीबारी शुरू हो गई है।
सिटिजन टीवी ने बगैर किसी विवरण के कहा, सुरक्षाबलों ने बाकी बचे हमलावरों में से छह को मार डाला है। केन्या डिफेंस फोर्स (केडीएफ) ने सोमवार को बताया था कि तीन आतंकवादी मारे गए हैं और कुछ लोग अन्य घायल हुए हैं। सरकार ने इससे पहले कहा था कि मॉल में 10 से 15 हमलावर मौजूद हैं। घटना में अब तक 62 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और 175 लोग घायल हुए हैं। इस घटना की जिम्मेदारी सोमालिया स्थित आतंकवादी संगठन, अल-शबाब ने ली है।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि लगभग सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है और लगभग पूरा वेस्टगेट मॉल सोमवार रात तक पुलिस के नियंत्रण में आ गया था। केन्या के गृह मंत्रालय ने यह घोषणा की। ऐसा माना जा रहा है कि मॉल में इस्लामी बंदूकधारियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है।
आतंकियों ने कहा, मॉल में अब भी हैं बंधक आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकियों ने आज दावा किया कि कीनिया की राजधानी नैरोबी के एक शॉपिंग मॉल के भीतर अभी भी कई लोग बंधक बने हुए हैं। वेस्टगेट मॉल से लोगों को मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा अभियान आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया। मॉल के भीतर आज सुबह फिर से गोलीबारी हुई। इससे पहले अधिकारियों ने दावा किया था कि कीनियाई सैनिकों ने परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
शबाब ने ट्विटर पर कहा, वेस्टगेट मॉल के भीतर मुजाहिदनों द्वारा बंधक बनाए गए लोग अब भी जिंदा हैं। वे काफी घबराए हुए हैं, लेकिन अभी जीवित हैं। बीते शनिवार को हुए हमले में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं और 200 से अधिक घायल हुए हैं। अभी मरने वालों और घायलों की संख्या में इजाफे की आशंका है।
मृतकों में भारत, फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स और अमेरिका के नागरिक भी शामिल हैं। भारत के तीन नागरिक मारे गए हैं। मॉल के नजदीक काम कर रहे लोगों ने और कार्रवाई में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे गोलीबारी की ताजा आवाजें सुनी गईं। सुबह लगभग 6.20 बजे शुरू हुई गोलीबारी के बाद लगभग 30 गोलियां दागे जाने की आवाज सुनी गई है।
अभियान में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ शुरू होने के बाद टेलीफोन पर बताया, हमारे सुरक्षा बल वेस्टगेट शॉपिंग मॉल के हरेक मंजिल की छानबीन यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि आतंकवादी अपने पीछे कोई विस्फोटक या ग्रेनेड तो नहीं छोड़ गए हैं। अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि मॉल के अंदर अभी भी आतंकवादी मौजूद हैं और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। अधिकारी ने मंगलवार सुबह बताया था कि विशेष सुरक्षा बल के जवान वेस्टगेट की इमारत में बने रहेंगे ताकि सभी शवों को निकाला जा सके।
उन्होंने कहा, यहां आम लोगों एवं मीडिया के लिए प्रवेश बाधित रहेगा और इमारत से कुछ शवों को निकाला जाना बाकी है। हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कार्रवाई में मारे गए छह आतंकवादी अपने पीछे कोई खतरनाक उपकरण न छोड़ गए हों। केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस बीच, केन्या ने इथियोपिया और सोमालिया से सटी सीमा पर आतंकवादियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है।
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 17:04