Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 12:18

नैरोबी : केन्या के सुरक्षा बलों ने नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल को अपने ‘नियंत्रण’ में कर लिया है। नैरोबी स्थित मॉल में बंधकों को अलकायदा से जुड़े अल शबाब के आतंकवादियों से छुड़ाने के लिए सुरक्षाकर्मी सोमवार रात से अपनी अंतिम कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, एक रिपोर्ट के अनुसार, एक या दो बंदूकधारी अभी भी मॉल के अंदर हो सकते हैं।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि लगभग सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है और लगभग पूरा वेस्टगेट मॉल सोमवार रात तक पुलिस के नियंत्रण में आ गया था। केन्या के गृह मंत्रालय ने यह घोषणा की। ऐसा माना जा रहा है कि मॉल में इस्लामी बंदूकधारियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है। सरकार के एक प्रवक्ता ने कल रात कहा कि हमलावरों ने मॉल में तीन दिन तक लोगों को बंधक बनाए रखने के दौरान कम से कम 62 दुकानदारों और कर्मचारियों की हत्या कर दी। हमलावरों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान समाप्त होने की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
प्रवक्ता ने कहा कि इमारत की तलाशी ले रहे सुरक्षा बलों को कहीं भी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मनोआह इसिपिसू ने कहा कि हमारे विशेष बल इमारत के भीतर कमरों की तलाशी ले रहे हैं। हमारा मानना है कि प्रत्येक बंधक को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते।’’ उन्होंने कहा कि विशेष बल इसे सफाई कहते हैं। वर्तमान समय में उन्हें किसी तरह के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है लेकिन हम इस संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं कि कुछ हमलावर किसी कमरे या कोने में छुपा बैठे हों।
जबर्दस्त गोलीबारी के एक दिन बाद केन्या की राजधानी के उपर बड़े विस्फोटों से बना काले धुएं का गुब्बार अब शांत है। गृह मंत्रालय ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा कि हमने वेस्टगेट को अपने नियंत्रण में कर लिया है। सुरक्षाबलों के अभियान में रिहा कराये गए बंधकों की संख्या नहीं बतायी गई है लेकिन रेडक्रॉस ने पहले कहा था कि 63 लोग लापता हैं। ऐसा माना जा रहा था कि इस संख्या में बंधक बनाये गए और संभवत: मारे गए लोग शामिल थे।
सेना ने कहा कि हमले में करीब 200 लोग घायल हुए और कल हुए जबर्दस्त गोलीबारी में केन्या के कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। विशेष बलों ने कल कम से कम तीन बंदूकधारियों को मार गिराया और कई को घायल कर दिया। एक केन्याई सुरक्षा सूत्र और एक पश्चिमी गुप्तचर अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में ब्रिटिश और अमेरिकी एजेंट के साथ इजरायली बल शामिल थे।
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 12:18