Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 12:07

सिडनी : जूलिया गिलार्ड द्वारा करीब तीन साल पहले अशिष्टता के साथ प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के लगभग तीन साल बाद केविन रड ने नाटकीय ढंग से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री पद के रूप में आज शपथ ली।
55 वर्षीय रड ने बुधवार को नेतृत्व को लेकर हुए चुनाव में नाटकीय तरीके से वापसी की जिसमें देश की पहली महिला प्रधानमंत्री गिलार्ड बंद कमरे में हुए मतदान में अपदस्थ कर दी गई और उन्होंने राजनीति संन्यास लेने की घोषणा की। केनबरा में गवर्मेंट हाउस में गवर्नर जनरल क्यूंटिन ब्रायस द्वारा शपथ दिलाये जाने के बाद रड ने कहा, ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।’ इस दौरान उनकी पत्नी थेरेसे रेइन और बच्चे मौजूद थे।
रड की फिर से नियुक्ति उन्हें काफी आश्चर्य में डालने वाली है जो अब 14 सितंबर को होने वाले चुनाव में लेबर पार्टी का नेतृत्व करेंगे जिसमें चुनाव सर्वेक्षणों के मुताबिक विपक्षी टोनी अबोट के नेतृत्व वाली विपक्षी कन्जर्वेटिव पार्टी के जीत दर्ज करने के आसार हैं । जूलिया गिलार्ड को हटाये जाने के बाद छह प्रमुख मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसमें उनके सबसे विश्वासपात्र समर्थक उपनेता वायने स्वान भी शामिल हैं।
जूलिया गिलार्ड के परिवहन मंत्री एंथनी अल्बानीज ने रड के सहायक के रूप में शपथ ली जबकि आव्रजन मंत्री क्रिस बोवेन को वित्तमंत्री बनाया गया है। हालांकि अन्य वरिष्ठ मंत्रियों की नियुक्ति अभी की जानी है। उल्लेखनीय है कि जूलिया गिलार्ड के समय में लेबर पार्टी की लोकप्रियता कम हो गयी लेकिन वर्ष 2007 के चुनाव में जोरदार जीत करने वाले रड अब भी मतदाताओं में लोकप्रिय हैं और माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से पार्टी को महत्वपूर्ण बढ़त मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 12:07