Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 04:27
कराकास : वेनेनजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज तीन सप्ताह तक क्यूबा में कैंसर का उपचार कराने के बाद वेनेनजुएला लौट आए हैं। कराकस के मैकिता हवाई अड्डे पर उनका सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया गया। शावेज ने पहले ट्विटर पर घोषणा की थी कि वह क्यूबा से लौट रहे हैं।
क्यूबा के हवाना में 26 फरवरी को उनका कैंसर का ऑपरेशन हुआ था । शावेज ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो के साथ भोज किया और रॉउल कास्त्रो ने उन्हें हवाई अड्डे पर विदाई दी। अब शावेज को कैंसर रेडियोथेरेपी से गुजरना है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 09:57