Last Updated: Friday, August 17, 2012, 20:26

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने इजरायल को `मानवता के लिए अपमान` की संज्ञा देते हुए उसे कैंसर वाला फोड़ा कहा और उसे फैलने से रोकने की अपील की।
ईरान की समाचार एजेंसी फार्स के अनुसार रमजान के आखिरी दिन के मौके पर तेहरान विश्वविद्यालय में नमाज के बाद अहमदीनेजाद ने यह टिप्पणी की।
ईरान में रमजान का अंतिम शुक्रवार को कुद्स कहा जाता है और इसे फिलीस्तीन के समर्थन में इजरायल के विरोध स्वरूप मनाया जाता है।
अहमदीनेजाद ने कहा, कुद्स उन लोगों के लिए एकता का दिन है जो कैंसर फैलाने वाले यहूदी घाव को समाज में फैलने से रोकने के लिए हटाना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 20:26