Last Updated: Monday, February 13, 2012, 15:11
न्यूयॉर्क : मोनिका लेविंस्की प्रकरण के कारण बिल क्लिंटन की खासी किरकिरी हुई थी क्योंकि यह मामला विवाहेत्तर संबंध से जुड़ा था। अब अमेरिकी इतिहास के सबसे हैंडसम राष्ट्रपति कहे जाने वाले जॉन एफ कैनेडी के बारे में उनकी इंटर्न रही एक महिला ने कुछ ऐसे ही रूमानी रिश्ते का दावा किया है।
मिमी अल्फोर्ड नामक महिला ने अपनी पुस्तक में यह दावा किया है। उनकी इस पुस्तक का नाम ‘माय अफेयर विथ प्रेसीडेंट जॉन एफ कैनेडी एंड इट्स आफ्टरमैथ’ है। यह बीते सप्ताह प्रकाशित हुई।
इस पुस्तक में मिमी ने कैनेडी के साथ उन रूमानी लम्हों को बयां किया है, जो उन्होंने राष्ट्रपति कैनेडी के साथ बिताएं। उनका है कि व्हाइट हाउस में इंटर्न के तौर पर दाखिल होने के चौथे दिन ही कैनेडी ने उनके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाए।
वह कहती हैं कि उस वक्त वह महज 19 साल की थीं, जब वह पहली बार कैनेडी के साथ हमबिस्तर हुई थीं और इससे पहले उन्होंने सेक्स का कोई अनुभव नहीं था। दोनों के बीच यह संबंध पहली बार जून, 1962 में कैनेडी की पत्नी जैकलीन के कमरे में बना था। यह रिश्ता कैनेडी की मौत तक बना रहा।
पुस्तक के विमोचन के मौके पर उन्हें कई सवालों का जवाब देना पड़ा। मसलन क्या राष्ट्रपति ने पहली बार उनकी रजामंदी से रिश्ता बनाया था? मिमी ने कहा, इसे बलात्कार नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसमें मेरी रजामंदी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 21:54