Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 16:02

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन कल से तीन दिन की भारत यात्रा पर जा रहे हैं। भारत यात्रा के दौरान कैमरन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात में आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। कैमरन की भारत यात्रा का मकसद 21वीं सदी की एक महान भागीदारी स्थापित करना है। एक उच्चस्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ कैमरन पहले मुंबई पहुंचेंगे। वहां वह हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्यालय जाएंगे। इसके अलावा ताज पैलेस होटल में कारोबारी परिचर्चा में भी भाग लेंगे, सेंट जेवियर स्कूल जाएंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कैमरन की बैठक 19 फरवरी को होगी। उसी दिन वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जुलाई, 2010 में भारत यात्रा पर गए थे। अपनी भारत यात्रा से पहले कैमरन ने कहा कि वह भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को 21वीं सदी की महानतम भागीदारी में बदलना चाहते हैं। कैमरन के साथ प्रतिनिधिमंडल में लघु एवं मझोले उपक्रमों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कैमरन ने भरोसा जताया है कि वह 2015 तक भारत-ब्रिटेन व्यापार को दोगुना कर 23 अरब पौंड पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल कर पाएंगे। वर्ष 2010 में दोनों देशों का व्यापार 11.5 अरब पौंड था। माना जा रहा है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान कैमरन आव्रजन के आंकड़ों को नियंत्रण में लाने के बारे में गलतफहमी दूर करने का प्रयास करेंगे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ब्रिटेन के इस कदम से भारतीय छात्र ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए जाने से कतराएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 15:35