Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 17:09

लंदन : यह एक ऐसी परीक्षा होती है जिसे ब्रिटिश नागरिकता हासिल करने की चाह रखने वाले प्रत्येक भारतीय और अन्य गैर यूरोपीय नागरिकों को पास करना बेहद अनिवार्य होता है लेकिन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन बीती रात एक अमेरिकी चैट शो में इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने में विफल साबित हुए।
ऑक्सफोर्ड से स्नातक कैमरन ‘लेट शो विद डेविड लैटरमैन’ में आए जिसे लंदन में कुछ लोगों ने एक खतरे से भरा कदम करार दिया। उन्होंने कार्यक्रम के मेजबान के साथ कुछ हल्की फुल्की चर्चा की। कैमरन ने अक्तूबर 2011 में आव्रजन संबंधी अपने एक प्रमुख भाषण में ऐलान किया था कि उनकी सरकार नागरिकता संबंधी परीक्षा को संशोधित करने जा रही है और इसमें ‘ब्रिटिश इतिहास तथा संस्कृति को मुख्य रूप से शामिल किया जाएगा।’ लेकिन कैमरन खुद शो में मैग्ना कार्टा और रूल ब्रिटानिया के कम्पोजर से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाए।
ब्रिटिश इतिहास और संस्कृति से जुड़े सवालों के बारे में थोड़ी हिचकिचाहट के बाद कैमरन अपनी कुर्सी पर पहलू बदलते नजर आए। उन्होंने मेजबान से कहा, ‘आपने मुझे पकड़ ही लिया। यह गलत बात है। आज की रात आपके शो में मेरा करियर समाप्त हो गया है।’ लैटरमैन ने कैमरन पर सवालों की बौछार कर दी और सबसे पहले पूछा कि रूल ब्रिटानिया का संगीत किसने तैयार किया था। ब्रिटिश समाचार पत्रों ने आज चटखारे लेकर इस शो की रिपोर्ट प्रकाशित की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 17:09