Last Updated: Friday, August 2, 2013, 20:19
इस्लामाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि अमेरिका ने अपने ड्रोन अभियान में महत्वपूर्ण प्रगति की है और पाकिस्तान में ड्रोन हमले ‘बहुत जल्द’ बंद हो सकते हैं।
कैरी ने पाकिस्तानी टेलीविजन पर साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हम सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।’ कैरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अभियान खत्म होगा क्योंकि हमने ज्यादातर खतरों को खत्म कर दिया है और इन्हें खत्म करना जारी है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका के पास पाकिस्तान में ड्रोन हमले खत्म करने की कोई ‘समयसीमा’ है, विदेश मंत्री के तौर पर पहली बार इस देश के दौरे पर आए कैरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति के पास बहुत वास्तविक समयसीमा है और मुझे आशा है कि ऐसा बहुत जल्द होने वाला है।’
हालांकि, उन्होंने इस संबंध में समयसीमा नहीं बताई। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मई में ड्रोन नीति पर अपने भाषण में कहा था कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या में कमी और अलकायदा के खिलाफ जंग में प्रगति ने ड्रोन हमलों की जरूरत को कम किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 20:19