कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में घुसकर लूटपाट

कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में घुसकर लूटपाट

वाशिंगटन : कैलिफोर्निया में सशस्त्र बदमाशों ने एक गुरुद्वारे में घुसकर वहां दानपात्र में रखी नकदी लूटी और फरार हो गए। कैलिफोर्निया में स्थानीय लिविंगटन पुलिस ने बताया कि तीन सशस्त्र डकैत रविवार सुबह आगे के दरवाजे से गुरुद्वारे में घुसे। इनमें से एक के पास बंदूक और दूसरे के पास चाकू था। तीसरा डकैत निहत्था था।

तीसरे निहत्थे बदमाश ने एक दानपात्र से कुछ हजार डालर लिए और बराबर के दरवाजे से फरार हो गया। उसके बाकी दोनों साथी गुरुद्वारे के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे। स्थानीय समाचारपत्र मर्सेड सनस्टार ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी। नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह चहल ने भी बताया कि तीन लोग दानपात्र से राशि चुराकर बराबर के दरवाजे से निकल गए।

पुलिस प्रमुख रूबेन शावेज ने कहा है कि तीनों डकैतों ने हुड वाली जैकेट या स्वेटर पहने थे और उन्होंने अपनी पहचान छुपा रखी थी। पुलिस इन तीनों अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है। शावेज ने बताया कि पहले भी दानपात्र से पैसा चुराया गया है लेकिन गुरुद्वारे में डकैती की यह पहली घटना है। उन्होंने कहा, ‘यह अधिक भयंकर है क्योंकि वे हथियारों के साथ आए थे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 12:41

comments powered by Disqus