Last Updated: Friday, March 29, 2013, 00:05

सिओल : अमेरिका ने गुरुवार को कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु बम क्षमता वाले दो भेदी लड़ाकू विमानों को तैनात किया। समाचार चैनल अलजजीरा के अनुसार दोनों बी-2 बमवर्षक विमान अमेरिका के मिसौरी प्रांत से एक ही उड़ान में 20,000 किलोमीटर की दूरी तय कर दक्षिण कोरिया पहुंचे।
पिछले दिनों उत्तरी कोरिया द्वारा दक्षिण कोरिया से एकमात्र सैन्य हॉटलाइन काट लेने के बाद दी गई परमाणु हमले की धमकियों के प्रत्युत्तर के रूप में इस कार्रवाई को देखा जा रहा है। अलजजीरा के अनुसार अमेरिकी रक्षा सचिव चार्ल्स हेगेल ने दक्षिण कोरिया के अपने सहयोगी से अमेरिका द्वारा अपने मित्र देश की रक्षा के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता को पुष्ट करने के लिए कहा।
इससे पहले बुधवार को उत्तरी कोरिया ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को क्षेत्र में परमाणु हमलों की बढ़ती धमकियों से अवगत कराएगा। अमेरिका द्वारा इस कार्रवाई को उत्तरी कोरिया के लिए स्पष्ट चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 00:05