Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 18:18
कार्टाजेना : अमेरिका के शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा के रहते कोलंबिया में चार छोटे-छोटे विस्फोट हुए। दो विस्फोट कोलंबिया के कार्टाजेना में हुआ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत उत्तर और दक्षिणी अमेरिका के कई नेता मौजूद थे। आशंका जताई जा रही है कि ये धमाके बराक ओबामा को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन इसकी कहीं से कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
एक अखबार का कहना है कि एक विस्फोट परिवहन केंद्र के पास हुआ। इसके अलावा दो विस्फोट कोलंबिया के बोगोटा में हुआ। कोलंबिया मीडिया का कहना है कि हालांकि इन तमाम धमाकों में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 00:01