कोलंबिया में भूस्खलन, बाढ़ से 11 मरे - Zee News हिंदी

कोलंबिया में भूस्खलन, बाढ़ से 11 मरे

बगोटा: कोलंबिया में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और नदियों के उफान पर आने के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोगों के लापता होने की खबरें हैं ।

 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एएफपी से कहा कि कल भूस्खलन में दो घर ढह जाने से कैलडास के केंद्रीय विभाग के बचाव कर्मियों ने नौ शव बरामद किये जिसमें चार शव नाबालिगों के थे ।

 

पूर्वोत्तर क्षेत्र मैगडालेना में नदियों में उफान आने से दो घर डूब गये और एक पुल बह गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लापता हो गये ।

 

कोलंबिया में सितम्बर से शुरू हुए बारिश के मौसम के बाद काफी लोग हताहत हुए हैं । आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 159 लोग मारे अब तक मारे जा चुके हैं । बारिश से आठ लाख 78 हजारे से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं । (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 08:37

comments powered by Disqus