Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 06:47
वॉशिंगटन: अमेरिकी गृह-रक्षा प्रमुख जेनेट नेपोलितानो ने जांचकर्ता सीनेटरों को इस बात के प्रति आश्वस्त किया है कि कोलंबिया में सामने आए सेक्स स्कैंडल से राष्ट्रपति बराक ओबामा को कोई खतरा नहीं है । नेपोलितानो ने कल मामले की विस्तृत जांच का यकीन दिलाया लेकिन कहा कि उन्हें और ओबामा को एजेंसी के निदेशक में पूरा भरोसा है ।
वरिष्ठ रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि स्कैंडल के मामले में पेंटागन की ओर से की जा रही जांच की बाबत जब उन्हें सैन्य अधिकारियों ने बताया तो उन्हें अहम सूचनाएं देने से इंकार कर दिया गया । खुफिया सेवाओं की निगरानी करने वाले गृह-रक्षा विभाग की गतिविधियों पर सीनेट की सुनवाई के दौरान नेपोलितानो ने कहा कि हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 18:31