कोलंबियाई विद्रोहियों ने रिहा किए बंधक - Zee News हिंदी

कोलंबियाई विद्रोहियों ने रिहा किए बंधक

 

विलाविसेंसिओ (कोलंबिया) : अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास ने कहा है कि कोलंबिया के मुख्य विद्रोही समूह ने अंतिम बंधकों को रिहा कर दिया है, जिनमें 10 सैनिक और पुलिसकर्मी शामिल हैं। संघर्ष में पकड़े जाने के बाद छह पुलिसकर्मियों और चार सैनिकों ने जंगल की जेलों में 12 साल बंधक के रूप में गुजारे।

 

कोलंबिया के रिवोल्यूशनरी आर्म्‍ड फोर्सज (फार्क) ने 26 फरवरी को घोषणा की थी कि वह राजस्व स्रोत के लिए फिरौती और अपहरण की घटनाओं को रोक देगा। राष्ट्रपति जुआन मैन्यूल सैंटोस ने बंधकों की रिहाई पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। वह कह चुके हैं कि किसी शांति वार्ता पर उनके सहमत होने से पहले फार्क को इस बात का सबूत देना होगा कि उसने वास्तव में फिरौती और अपहरण की घटनाओं को अंजाम देना बंद कर दिया है। इस संगठन ने 1964 में हथियार उठाए थे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 13:13

comments powered by Disqus