Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 11:42
हवाना : प्रशांत महासागर से सटे कोलम्बिया के तट पर एक मालवाहक जहाज डूब गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। राहत एवं बचावकर्मियों ने आठ शव बरामद किए हैं और 14 लोगों को बचाया। क्लाउडिया एलेजांद्रा नाम के जहाज पर लकड़ियां लदी थीं और 22 लोग सवार थे। कुछ तकनीकी खराबियों के कारण गुरुवार को जहाज डूब गया।
कोलम्बिया तटरक्षक सेवा के प्रवक्ता कैप्टन पालोमिनो ने संवाददाताओं से कहा, `हम 14 लोगों को बचाने में कामयाब रहे। दुर्भाग्यवश दो बच्चों सहित आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 11:42