Last Updated: Friday, December 14, 2012, 22:42

ने पाई तौ : सर क्रीक पर टिप्पणी के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलट कर हमला बोलते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि मोदी को चुनावी फायदे के लिए राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करना चाहिए।
मोदी की सूचना के स्रोत पर सवाल उठाते हुए खुर्शीद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान सर क्रीक समेत कई संवेदनशील मुद्दों पर वार्ता कर रहे हैं और कि हमने उन्हें इस वार्ता के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है । अगर कोई उन्हें सीमा पार से यह सब नहीं बता रहा है तो उन्हें कैसे यह सब पता है। मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बतौर आम आदमी लिखे एक पत्र में मांग की थी कि विवादास्पद सर क्रीक को पड़ोसी देश को नहीं सौंपा जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस आरोप का कड़े शब्दों में खंडन करते हुए आरोपों को बेबुनियाद तथा शरारतपूर्ण करार दिया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के पत्र का जवाब देते हुए कहा था कि पत्र में लगाए गए आरोप कि सर क्रीक को पाकिस्तान को सौंपा जाने वाला है , झूठ है । मोदी द्वारा इस कथित तथ्य पर निकाला गया निष्कर्ष भी सही नहीं है ।
म्यामां की तीन दिवसीय यात्रा पर आए खुर्शीद ने यह भी कहा कि मोदी को अपना ध्यान कि चुनाव पर केंद्रित करना चाहिए और देश चलाने का काम हम पर छोड़ देना चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने समग्र वार्ता की है और व्यावहारिक काम करने का फैसला किया है तथा सर क्रीक भी इनमें एक मुद्दा है लेकिन मोदी को पता होना चाहिए कि ये मुद्दे रातोंरात हल नहीं होते । खुर्शीद ने कहा कि लेकिन वह वार्ता का मतलब नहीं जानते । (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 22:42