Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 04:30
कराकस: वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज एक और ऑपरेशन के लिए क्यूबा गए हैं । उनका कहना है कि उनके शरीर के उसी हिस्से में गंभीर जख्म है जहां से क्यूबा के डॉक्टरों ने पिछले साल कैंसरयुक्त ट्यूमर निकाला था ।
सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार अक्तूबर में राष्ट्रपति पद के लिए फिर से खड़े होने जा रहे 57 वर्षीय शावेज ने हवाना के लिए विमान में सवार होने से पहले नयी समस्या को हराने का संकल्प लिया । शावेज हजारों समर्थकों के कारवां के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे । उनके साथ उनकी दो बेटियां भी थीं ।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति का पिछली गर्मियों में कैंसर का ऑपरेशन हुआ था और उन्हें कीमोथेरैपी के चार चरणों से गुजरना पड़ा था । अक्तूबर में शावेज ने घोषणा की थी कि अब वह कैंसर मुक्त हैं लेकिन मंगलवार को उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को नए जख्म का पता चला है । गुरुवार को उन्होंने कहा कि यह गंभीर हो सकता है ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 10:02