क्यूबेक में चार सितंबर को मध्यावधि चुनाव

क्यूबेक में चार सितंबर को मध्यावधि चुनाव

मॉन्ट्रियल: क्यूबेक के प्रधानमंत्री ज्यां चैरेस्ट ने चार सितंबर को मध्यावधि चुनाव कराने का ऐलान किया है। अलगाववादियों को लगता है कि इस प्रांत में वह फिर सत्ता हासिल कर लेंगे। कनाडा के इस प्रांत के ज्यादातर लोग फ्रेंच बोलते हैं।

क्यूबेक में फरवरी से अशांति चल रही है और छात्रों ने विश्वविद्यालयों की फीस बढ़ाने की सरकार की योजना को चुनौती दी है। इसके फलस्वरूप सड़कों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी और क्यूबेक लिबरल पार्टी के अन्य विद्रोहियों ने छात्रों को समर्थन दे कर प्रधानमंत्री चैरेस्ट पर दबाव बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री पद पर चैरेस्ट का यह तीसरा कार्यकाल है और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं।
(एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 09:09

comments powered by Disqus