Last Updated: Monday, October 24, 2011, 11:06
ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना कर्चनर ऐतिहासिक जीत के साथ दोबारा देश की राष्ट्रपति बन गई हैं। चुनाव में 53 फीसदी से ज्यादा मतों के साथ विजेता रहीं क्रिस्टीना ने जीत के बाद एक भावुक संबोधन में कहा, मैं दोबारा राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हूं। मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहती।
क्रिस्टीना की जीत के बाद उनके हजारों समर्थक हाथों में सफेद और नीले झंडे लेकर राष्ट्रपति भवन के सामने एकत्रित हुए। इस जीत के साथ क्रिस्टीना 1976-1983 की तानाशाही के बाद से अब तक सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाली राष्ट्रपति बन गई हैं। गृह मंत्री फ्लोरेंसियो रैंडेजो ने बताया कि क्रिस्टीना के निकटतम प्रतिद्वंद्वी हर्म्स बिनर को 17 फीसदी मत मिले हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, मैं इन आंकड़ों से आश्चर्यचकित और लोगों की आभारी हूं। क्रिस्टीना के पति और पूर्व राष्ट्रपति नेस्टर कर्चनर ने 2003 में पद संभालने के बाद कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की थी। उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने की संभावना थी, लेकिन उनका निधन हो गया।
जीत के बाद क्रिस्टीना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज और कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोज समेत लैटिन अमेरिका के कई नेताओं का भी उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 16:49