Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 17:00
वाशिंगटन : अगर आप सस्ते में क्लब सैंडविच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको नई दिल्ली का रुख करना चाहिए जो दुनिया में सबसे सस्ता क्लब सैंडविच की पेशकश करती है। वहीं क्लब सैंडविच खाने के लिए पेरिस सबसे महंगी जगह है।
होटल्स डॉट कॉम द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अक्सर दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर समझे जाने वाले पेरिस को एक क्लब सैंडविच का आर्डर करने के लिए सबसे महंगा शहर माना गया है। पेरिस में एक क्लब सैंडविच की कीमत 33 डॉलर है। दुनियाभर के 30 शहरों में क्लब सैंडविच के लिए कराए गए सर्वेक्षण में नई दिल्ली और मेक्सिको शहर सबसे सस्ते शहर हैं जहां इसका औसत मूल्य महज 10 डॉलर है। दुनियाभर के होटलों में उपलब्ध दोपहर के भोजन को इस सर्वेक्षण में मानक के तौर पर इस्तेमाल किया गया।
होटल्स डॉट कॉम के क्लब सैंडविच इंडेक्स (सीएसआई) के औसत मूल्य की गणना 1,000 पांच, चार और तीन सितारा होटलों में एक क्लब सैंडविच के लिए मेहमानों द्वारा चुकाए गए वास्तविक मूल्य के आधार पर की गई। यह सर्वेक्षण दुनिया के 26 देशों में किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 22:32