Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 21:39
इस्लामाबाद : क्वेटा में एक मदरसे के बाहर एक आईईडी विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए जबकि 40 अन्य घायल हो गए ।
पुलिस के मुताबिक विस्फोट के वक्त मदरसे में दीक्षांत समारोह चल रहा था तभी यह विस्फोट हुआ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बम में पांच से छह किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।
घायलों को क्वेटा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 21:39