क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया भारत-मॉरीशस ने

क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया भारत-मॉरीशस ने

पोर्ट लुई : भारत व मॉरीशस ने आज आपसी भागीदारी को मजबूत बनाने के लिए अपने सहयोग की समीक्षा की तथा साझा हित वाले क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वर परयाग के साथ मुलाकात के बाद मेहमान पुस्तिका में लिखा, राष्ट्रपति (राजकेश्वर) पुरयाग के साथ मेरी चर्चा दोस्ताना व खुली रही। हमने अपनी सरकारों के बीच सहयोग की समीक्षा की तथा साझा हित वाले क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। मुखर्जी ने कहा कि उन्हें भारत की जनता की शुभकामनाएं मॉरीशस के लोगों तक पहुंचाकर प्रसन्नता हुई।

उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति राजकेश्वर परयाग द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत हैं। मुखर्जी तीन दिन की मॉरीशस यात्रा पर आज यहां पहुंचे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 23:30

comments powered by Disqus