Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 08:31
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा है कि ऐसे विवाद जो क्षेत्रीय सहयोग को पीछे ढकेल रहे हैं, उनका निश्चित रूप से समाधान किया जाना चाहिए और दक्षेस को दक्षिण एशिया के लोगो के ‘प्रबुद्ध स्वहित के आधार पर’ मित्रता, समझ और सहयोग सृजित करने में मदद करनी चाहिए।
पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) स्थायी समिति की मालदीव के अद्दू अटोल में कल बैठक के दौरान यह बात कही।
विदेश मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान में बशीर ने कहा कि यह जरूरी है कि जिन विवादों और मतभेदों ने क्षेत्रीय सहयोग को पीछे किया है, उसका निश्चित रूप से समाधान किया जाना चाहिए। सम्मेलन की विषय वस्तु ‘खाईयों को पाटना’ को इस क्षेत्र के लोगों के ‘प्रबुद्ध स्वहित के आधार पर’ मित्रता, समझ और सहयोग सृजित करने में मदद करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि दक्षेस को निश्चित रूप से नेतृत्व करना चाहिए और दक्षिण एशिया के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 14:01