Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 00:05
हरारे : जिम्बाब्वे में एचआईवी एड्स के खिलाफ लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए कई सांसदों ने अपने खतना की पेशकश की है।
सांसद ब्लेसिंग चिबुंदो ने कहा कि यह पहली बार है कि एड्स से जुड़े अभियान में यहां पहली बार नेता शामिल हुए हैं।
इस कार्यक्रम में शामिल चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि 40 से अधिक सांसदों ने खतना की इच्छा जताई है।
शोध में पता चला है कि खतना कराने से एचआईवी संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। जिम्बाब्वे में करीब 13 प्रतिशत आबादी एचआईवी से संक्रमित है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 23, 2012, 00:05