‘खत्म होने के रास्ते पर है अल कायदा’, Al Quada is to finish : Obama

खत्म होने के रास्ते पर है अल कायदा : ओबामा

खत्म होने के रास्ते पर है अल कायदा : ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अलकायदा खत्म होने के रास्ते पर है और यह उनके प्रशासन के आतंकी गुटों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के कारण हुआ।

अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा के विदाई समारोह के दौरान ओबामा ने कहा,‘हमने अलकायदा को हार के कगार पर ला दिया है और उससे जुड़े समूहों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।’

ओबामा ने सीआईए निदेशक और फिर बाद में रक्षा मंत्री के तौर पर पेनेटा की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अलकायदा और उससे संबद्ध सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ओबामा ने पेनेटा की प्रशंसा में कहा,‘अलकायदा के खिलाफ सीआईए की जिस तरह आपने अगुवाई की, उसे याद रखा जाएगा। लादेन का खात्मा हुआ। इराक में युद्ध समाप्त हुआ और अफगानिस्तान में युद्ध खत्म होने के बाद हमारे सैनिक घर वापस आ रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 13:09

comments powered by Disqus