खफा गिलानी ने हिना को वापस बुलाया - Zee News हिंदी

खफा गिलानी ने हिना को वापस बुलाया



इस्लामाबाद. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण सम्बंधों और जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को वाशिंगटन से वापस बुला लिया है. अमेरिका के इस आरोप पर कि पाकिस्तान अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क को समर्थन दे रहा है, पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई थी.

हिना रब्बानी संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की अगुवाई कर रहीं थी.

 

गिलानी ने अमेरिका की ओर से लगातार मिल रही चेतावनियों के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है, जिसमें खार वाशिंगटन के साथ इस्लामाबाद के सम्बंधों पर राजनीतिक दलों को जानकारी देंगी. उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी फोन कर इस पर चर्चा की. इसके अलावा गिलानी ने अवाम के अन्य नेताओं से भी फोन पर बातचीत की.

 

अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल माइक मुलेन ने पाकिस्तान पर हक्कानी नेटवर्क को समर्थन देने का आरोप लगाया. हक्कानी नेटवर्क को आईएसआई का ‘वास्तविक हथियार’ बताते हुए उन्होंने अफगानिस्तान में 11 अगस्त को ट्रक बम हमले और 13 अगस्त को काबुल में अमेरिकी दूतावास के बाहर हुए हमले के लिए हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसे आईएसआई ने मदद दी.

 

मीडिया खबरों के अनुसार मंगलवार को पाकिस्तान लौटने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी प्रधानमंत्री गिलानी और राष्ट्रपति जरदारी से भी मुलाकात करेंगी. (एजेंसी)

First Published: Monday, September 26, 2011, 09:21

comments powered by Disqus