Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 23:34
न्यूयार्क : यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस जैसी प्रमुख विमानन कंपनियों ने तेज हवाओं और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए न्यूयार्क की अपनी सभी उड़ानों को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है।
इनमें न्यूयार्क से रवाना होने वाली और न्यूयार्क आने वाली उड़ानें शामिल हैं। कंपकंपाती सर्दी के बीच बारिश होने के साथ ही करीब 55 मील प्रति घंटा (96 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
एक सप्ताह पहले ही यह क्षेत्र सैंडी तूफान से प्रभावित हुआ था जिसने व्यापक तबाही मचायी थी। तेज हवाओं के दौर के गुजर जाने के बाद उड़ानों के सामान्य होने की संभावना है। कई अन्य कंपनियों ने भी अपनी उड़ानें स्थगित करने की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:34