Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 10:48
तेहरान : ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अताउल्लाह सालेही ने कहा कि वर्तमान समय में पश्चिम एशिया में तैनात अमेरिकी विमानवाही पोत को फारस की खाड़ी स्थित अपने अड्डे पर दोबारा नहीं लौटना चाहिए तथा इसके बाद यह चेतावनी दोहराई नहीं जाएगी।
सशस्त्र बलों की वेबसाइट के अनुसार, ब्रिगेडियर जनरल सालेही ने कहा, हम सलाह देने के साथ ही इस बात पर जोर देते हैं कि युद्धपोत को फारस की खाड़ी में पूर्व के अड्डे पर नहीं लौटना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारा अपनी चेतावनी को दोहराने का इरादा नहीं है और हम केवल एक बार ही चेतावनी देते हैं। यह चेतावनी फारस की खाड़ी के प्रवेश द्वार पर ईरानी नौसेना द्वारा 10 दिन का सैन्य अभ्यास पूरा करने के मात्र एक दिन बाद ही आई है जिसके दौरान युद्धपोतों को डुबोने के लिए तैयार किए गए तीन प्रक्षेपास्त्रों के परीक्षण किए गए।
सालेही ने यह बात अमेरिकी नौसेना के सबसे बड़े पोत यूएसएस जॉन सी स्टेनिस का उल्लेख करते हुए कही।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 17:31