खार के कश्मीर संबंधी बयान की खबर गलत: पाक

खार के कश्मीर संबंधी बयान की खबर गलत: पाक

खार के कश्मीर संबंधी बयान की खबर गलत: पाक इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज मीडिया में विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के कश्मीर के संबंध में दिए बयान से जुड़ी खबर को खारिज करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह गलत और संदर्भ से हटकर है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में हिना रब्बानी ने कश्मीर मुद्दे के र्ढे से हटकर (आउट ऑफ द बॉक्स) समाधान निकालने की पैरवी करते हुए कहा कि आतंकवाद से इस मामले के हल में कोई मदद नहीं मिलेगी।

यह खबर यहां के समाचार पत्र ‘द न्यूज’ में प्रकाशित हुई थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘खबर में विदेश मंत्री की टिप्पणियों को बड़े पैमाने पर गलत ढंग से पेश किया गया। यह गलत और संदर्भ से हटकर है।’’ खान ने कहा कि एक गुप्त बैठक की रिपोर्टिंग अटकल के आधार पर करना जिम्मेदार पत्रकारिता के बुनियादी नियमों के खिलाफ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 20:59

comments powered by Disqus