Last Updated: Monday, August 13, 2012, 16:16

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार अपनी ही पार्टी से चुनौती का सामना कर रही हैं । पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता एवं सांसद जमशेद दास्ती ने कहा है कि अगले आमचुनाव में वह पंजाब स्थित उनके संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
दास्ती ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने से इनकार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ को अयोग्य घोषित किए जाने की सूरत में उन्हें बदलने की भी बात कही है।
जमीनी स्तर पर व्यापक समर्थन वाले दास्ती ने रविवार को मुल्तान में संवाददाताओं से कहा कि वह आगामी चुनाव वर्तमान में खार की संसदीय सीट से ही लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, यह मेरा निर्णय नहीं बल्कि लोगों का निर्णय है। गत चार वर्षों से खार ने मात्र चार बार ही अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया है तथा उनके संसदीय क्षेत्र के लोग समस्याओं को लेकर मुझसे सम्पर्क करते हैं।
खबरों में कहा गया है कि खार इस बार पीछे हट सकती हैं ताकि उनके पिता उनकी संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकें। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 16:16