Last Updated: Monday, October 29, 2012, 18:41

ढाका : बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी ने कहा है कि भारत को लेकर ‘दोहरा मानदंड’ रखने वाली विपक्षी नेता खालिदा जिया का नई दिल्ली दौरा व्यर्थ है।
ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र चांदपुर पहुंची दीपू ने कहा, ‘मेरा मानना है कि उनका दौरा व्यर्थ है।’ दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा का यह दौरा अगले साल के संसदीय चुनाव से पहले भारत के साथ रिश्तों को सुधारने की कवायद है।
मोनी ने कहा, ‘इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है क्योंकि भारत को लेकर उनके दोहरे मानदंड हैं। सत्ता में रहने पर बीएनपी हमेशा भारत की चापलूसी करती है, लेकिन विपक्ष में रहने पर विरोधी हो जाती है।’
इन दिनों खालिदा सात दिनों के भारत दौरे पर हैं। उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने के साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज से भी बातचीत की।
खालिदा के प्रवक्ता मारूफ कमाल सुहैल ने पहले पीटीआई से कहा था कि उनकी नेता को भारत सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 18:41