खुफिया सेवा की जांच चाहते हैं ओबामा - Zee News हिंदी

खुफिया सेवा की जांच चाहते हैं ओबामा

कार्टाजेना: कोलंबिया में अमेरीकी उपमहाद्वीपीय देशों के सम्मेलन के दौरान खुफिया सेवा के गुप्तचरों के सैक्स स्कैंडल में फंसने के मामले में ओबामा ने कड़ी जांच करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ये आरोप सच साबित हुए तो वे बहुत क्रोधित होंगे।

 

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के 11 और मिल्रिटी सेवा के पांच सैनिकों पर यह आरोप है कि वे बुधवार देर रात में कार्टाजेना स्थित अपने होटल के कमरों में यौनकर्मियों को लेकर आए। इन्हीं में से एक महिला के साथ पैसों को लेकर उनका विवाद हो गया।

 

इस घटना ने कोलंबिया में हो रहे इस सम्मेलन में ओबामा और अन्य स्थानीय नेताओं की आपसी बातचीत पर काफी बुरा प्रभाव डाला है। अमेरिकी खुफिया सेवा ने घटना के सामने आने के बाद सैनिकों को ओबामा की सुरक्षा ड्यूटी से हटाकर उन्हें उनके मूल ड्यूटी स्थल पर भेज दिया था।

 

सम्मेलन के अंत में कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मेनुएल सेंतोस के साथ हुए अपने प्रेस सम्मेलन में ओबामा ने कहा, ‘हम यहां पर संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए आए हैं। जितने अच्छे बर्ताव की अपेक्षा मैं अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से रखता हूं वैसी ही अपेक्षा मैं सुरक्षा कर्मियों से भी रखता हूं। इस मामले में पूरी और कड़ी जांच चाहता हूं। अगर आरोप सच साबित हुए तो मुझे बहुत क्रोध आएगा’

 

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अलावा सेना इस मामले की अलग से जांच कर रही है। सेना ने इस मामले में आरोपित जवानों की सेवाओं को फिलहाल निलंबित कर दिया है ।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 09:34

comments powered by Disqus