खोपड़ी से बाहर मस्तिष्क के साथ जन्मे शिशु

खोपड़ी से बाहर मस्तिष्क के साथ जन्मे शिशु

खोपड़ी से बाहर मस्तिष्क के साथ जन्मे शिशुजोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के एक चिकित्सक ने बताया कि खोपड़ी से बाहर मस्तिष्क के साथ जन्मे शिशु की मौत हो गई है । वह तीन सप्ताह तक जीवीत रहा ।

ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर ने बताया कि शिशु की मृत्यु का कारण ‘सिबुसिसो मोकोएना’ स्थिति है ।

डॉक्टर न्तुम्दा मुतोंदो ने बताया कि उन्होंने शिशु का सीपीआर किया था लेकिन उसे बचा नहीं पायीं ।

उन्होंने बताया कि शिशु की बुधवार को मौत हो गई । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 23:53

comments powered by Disqus