Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 14:58
इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने यहां विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन बातचीत के बाद ‘गजल सम्राट’ गुलाम अली की गजलों से बंधे समां के बीच रात्रिभोज का आनंद लिया।
इस मौके पर गुलाम अली साहब ने ‘दिल में इक लहर सी उठी है अभी, कोई ताजा हवा चली है अभी’ समेत कई अन्य लोकप्रिय गजलें गायीं और पूरा माहौल झूम उठा।
इस रात्रिभोज का आयोजन पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अपने भारतीय समकक्ष एसएम कृष्णा के सम्मान में बीती रात किया था।
गजल के बोल मौजूदा भारत-पाक संबंधों की ताजा स्थिति को बयान करने के लिए काफी थे। गुलाम अली साहब ने इस मौके पर लोकप्रिय गजल ‘चुपके-चुपके रात, दिन’ गाकर माहौल को और खुबसूरत बना दिया।
रात्रिभोज का आयोजन मैरिएट होटल में किया गया था जो वर्ष 2008 में एक बड़े आतंकवादी हमले का शिकार हुआ था और जिसमें 54 लोग मारे गए थे।
रात्रिभोज में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के साथ उनके प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों ने भी शिरकत की।
दोनों विदेश मंत्रियों ने इससे पूर्व आतंकवाद, जम्मू कश्मीर और सियाचिन समेत विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की तथा भविष्य का रोडमैप भी तैयार किया।
दोनों देशों ने शनिवार को अंतत: जनता से जनता के बीच संपर्क बढ़ाने की दिशा में प्रगति करते हुए नई वीजा व्यवस्था संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर किए लेकिन मुंबई आतंकवादी हमले पर भारत की चिंताओं के संबंध में कोई नतीजा नहीं निकला।
इस्लामाबाद ने केवल इतना आश्वासन दिया कि वह अपने कानूनों के अनुसार दोषियों को न्याय के कठघरे में लाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 14:58